Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुप्रीम फैसले के बाद ADG बोले - अयोध्या में पूरी तरह शांति, रामलला के दर्शन जारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

सुप्रीम फैसले के बाद ADG बोले - अयोध्या में पूरी तरह शांति, रामलला के दर्शन जारी 

लखनऊ । सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला देते हुए मंदिर की विवादित जमीन का कब्जा रामजन्मभूमि न्यास को देने का फैसला लिया । इस दौरान यूं तो पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई थी । वहीं पूरे प्रदेश से किसी तरह की हिंसा और प्रदर्शन की खबर नहीं है । यहां तक की अयोध्या में फैसले के बाद सभी बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे । वहीं  जिले में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में माहौल सामान्य नजर आए । प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम करने वाले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आशुतोष पांडे ने कहा, यहां सब सामान्य है । राम लला मंदिर में दर्शन शांतिपूर्वक जारी है ।  

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाए जाने के बाद यूपी पुलिस ने सभी जिलों में सतर्कता के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे । सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एडीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों समेत विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया । 


दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है । राज्य में अधिकांश इलाकों में बाजार विधिवत खुले रहे । उन्होंने कहा कि हमने सभी धार्मिक नेताओं से फैसले पर प्रतिक्रिया देते समय संयम बरतने का आग्रह किया है । हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावना को आहत नहीं करने और सौहार्द्र कायम रखने का है । 

बता दें कि प्रदेश में सुरक्षा के मद्देनजर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) समेत केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 60 कंपनियां यहां तैनात की गई हैं । इनके  अलावा 1,200 कांस्टेबल, 250 उप निरीक्षक और 125 निरीक्षक भी तैनात किए गए । खुफिया एजेंसियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अयोध्या में सभी होटलों, धर्मशालाओं और रेस्ट हाउसों को खंगाला वहीं सुरक्षा बलों ने सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के अलावा पुलिस ने शहर में 98 स्थानों को संवेदनशील माना था , जहां पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं । 

Todays Beets: